Deoghar News : महायज्ञ में उमड़ रहे भक्त, शास्त्री जी ने सुनायी श्रीराम जन्म की कथा

शहर के वार्ड-10 स्थित कपिध्वज समाज, कोरियासा बजरंगबली मंदिर परिसर में आयोजित रामचरितमानस नवाह पारायण महायज्ञ के छठे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही.

By Sanjeev Mishra | June 2, 2025 7:58 PM
an image

संवाददाता, देवघर : शहर के वार्ड-10 स्थित कपिध्वज समाज, कोरियासा बजरंगबली मंदिर परिसर में आयोजित रामचरितमानस नवाह पारायण महायज्ञ के छठे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही. सुबह विधिवत पाठ के बाद संध्या चार बजे से हवन शुरू हुआ. वहीं रात आठ बजे वाराणसी से आये प्रवचनकर्ता महेंद्र शास्त्री जी ने श्रीराम जन्म की अद्भुत कथा सुनायी. प्रवचन के दौरान शास्त्री जी ने बताया कि भगवान श्रीराम के जन्म पर माता कौशल्या और राजा दशरथ भी अचंभित रह गये थे. राम ने जन्म लेते ही वाणी का प्रयोग किया, जिसे सुन माता कौशल्या भी सोचने लगीं कि यह साधारण बालक नहीं है. कथा के दौरान भक्तों ने भजनों की स्वर लहरियों पर झूमते हुए नृत्य किया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा. छठे दिन की परिक्रमा और प्रवचन में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. यज्ञ में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री रंधीर सिंह भी पहुंचे थे. यज्ञ समिति की ओर से भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गयी थी. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष शैलेश दुबे, सचिव धर्मेंद्र रमानी सहित अन्य सदस्यों मौजूद रहे. हाइलाइट्स रामचरितमानस नवाह पारायण महायज्ञ का छठा दिन – हवन व संगीतमय कथा वाचन का आयोजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version