Deoghar News : पटना सिटी से 54 फीट लंबी चांदी की कांवर लेकर बाबा मंदिर पहुंचे भक्त

शुक्रवार को पटना सिटी के मारूकगंज से करीब चार सौ कांवरियों का दल 54 फीट लंबी और 54 किलो चांदी से बनी भव्य कांवर लेकर बाबा मंदिर पहुंचा.

By Sanjeev Mishra | July 18, 2025 8:06 PM
an image

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला में हर दिन कांवरियों की टोली नये-नये स्वरूप और उत्साह के साथ बाबा नगरी पहुंच रही है. शुक्रवार को पटना सिटी के मारूकगंज से करीब चार सौ कांवरियों का दल 54 फीट लंबी और 54 किलो चांदी से बनी भव्य कांवर लेकर बाबा मंदिर पहुंचा. कांवर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर, भगवान शिव परिवार, मां दुर्गा, काली, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी व गणेश जी की चांदी की प्रतिमाएं स्थापित हैं. कांवर लेकर पहुंचे विनय बम ने बताया कि वे वर्ष 2008 से इस विशेष कांवर यात्रा को कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर करीब 54 घंटे की पदयात्रा के बाद बाबा धाम पहुंचते हैं. कांवर में हर साल नयी चीजें जोड़ी जाती हैं और चांदी की मात्रा भी बढ़ायी जाती है. अब तक इस कांवर की कुल लागत एक करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है. बाबा मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही ढोल-नगाड़े की गूंज के बीच कांवरियों ने जोरदार नृत्य किया. बाबा मंदिर और माता पार्वती मंदिर के बीच कांवर को सटा कर गठबंधन की पारंपरिक रस्म निभायी गयी. यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं, पटना सिटी के ही एक और दल ने 54 फीट की कांवर लेकर सुल्तानगंज से यात्रा प्रारंभ कर दी है. यह दल भी 54 घंटे में देवघर पहुंचेगा और बाबा मंदिर में कांवर से गठबंधन कर यात्रा संपन्न करेगा. इस दल में भी करीब चार सौ कांवरिये शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version