Deoghar News : फागुन पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

फागुन पूर्णिमा पर गुरुवार को विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु बाबा की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे तथा पूजा अर्चना की.

By Sanjeev Mishra | March 13, 2025 6:40 PM
an image

संवाददाता, देवघर : फागुन पूर्णिमा पर गुरुवार को विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु बाबा की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे. सुबह से ही श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान कर मानसरोवर स्थित फुटओवर ब्रिज के रास्ते से कतार में लगकर संस्कार भवन से बाबा मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश करते रहे तथा बाबा की स्पर्श पूजा की. साथ ही श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में कई धार्मिक अनुष्ठान भी कराये गये. शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा की. भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस वालों की तैनाती की गयी थी, ताकि श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक बाबा पर जलार्पण कराया जा सके. इससे पूर्व बाबा मंदिर का पट सुबह 4:30 बजे खोला गया तथा पुजारी ने बाबा बैद्यनाथ की प्रातः काल की पूजा-अर्चना की. परंपरा के अनुसार, बाबा बैद्यनाथ पर बसंत पंचमी से लेकर फागुन पूर्णिमा तक बाबा पर अबीर अर्पित किये जा रहे हैं. वहीं होली के अवसर पर सुबह में बाबा बैद्यनाथ को मालपुआ व उड़द की बारी का भोग लगाया गया. इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. हर हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालु मंदिर के अंदर प्रवेश कर बाबा की स्पर्श पूजा करते रहे. मंदिर का पट बंद होने तक करीबन 40 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा की, वहीं 2192 लोगों ने कूपन व्यवस्था का लाभ उठाया है. गर्भगृज में लोग बाबा पर अबीर गुलाल भी अर्पित करते दिखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version