संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इन दिनों बढ़ गयी है. खासकर रविवार और सोमवार को भक्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जाती है. रविवार की छुट्टी और स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का असर बाबा मंदिर में साफ नजर आ रहा है. आम से लेकर खास कतार में भी भक्तों का तांता लगा रहा. आम कतार सुबह सवा पांच बजे ही ओवरब्रिज पार कर क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गयी थी. शाम सवा पांच बजे तक जलार्पण जारी रहा, जबकि मंदिर का पट बंद करने का निर्धारित समय शाम चार बजे है. भीड़ को देखते हुए प्रशासन को मंदिर का पट आम भक्तों के लिए सवा पांच बजे बंद करना पड़ा, जबकि अंतिम सफाई के बाद मंदिर का पट पौने छह बजे बंद किया गया. रविवार को वीआइपी श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गयी, जो दोपहर बाद हवाई मार्ग से पहुंचते रहे. कूपनधारी श्रद्धालुओं की लंबी कतार शाम चार बजे तक मंदिर में प्रवेश करती रही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संस्कार मंडप, टी जंक्शन समेत कई जगहों पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. रविवार को पट बंद होने तक करीब 70 हजार भक्तों ने बाबा भोले नाथ सहित मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. इनमें 3244 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम कूपन लेकर जलार्पण किये.
संबंधित खबर
और खबरें