संवाददाता, देवघर : वैशाख मास भगवान की आराधना के लिए खास होता है. इस माह के प्रवेश होते ही बाबा मंदिर में जलार्पण तथा अनुष्ठान कराने आये भक्तों का तांता लगने लगा है. रविवार को भी बाबा मंदिर में आम कतार से अधिक शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर जलार्पण करने आये भक्तों की सुबह से ही भीड़ लगी थी. आम कतार में जहां ओवरब्रिज में आधे से भी कम कतार देखी गयी, वहीं सुबह आठ बजे कूपन काउंटर के इंतजार में करीब पांच सौ श्रद्धालु कतारबद्ध दिखे. इससे वीआइपी गेट सुबह साढ़े आठ बजे तक जाम रहा. इस कतार को व्यवस्थित करने के लिए मंदिर सहायक प्रभारी संतोष कुमार प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवानों को दिशा-निर्देश देते दिखे. जैसे ही भक्तों की इंट्री प्रारंभ हुई, स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें