संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जलार्पण के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गयी. सुबह पांच बजे जलार्पण शुरू होने के समय कतार अपेक्षाकृत छोटी थी तथा सात बजे तक आये भक्तों को आराम से जलार्पण करने का अवसर मिला. वहीं सात बजे के बाद मंदिर परिसर में भक्तों की संख्या में वृद्धि देखी गयी.आठ बजे जैसे ही कूपन काउंटर खोला गया, तो नौ बजे तक कूपन लेने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. प्रशासनिक भवन के रास्ते से कूपन व्यवस्था के तहत कुल 2940 भक्तों ने शाम चार बजे तक जलार्पण किये. दोपहर तीन बजे के बाद भीड़ में कुछ कमी जरूर आयी, लेकिन दिनभर मंदिर में रौनक बनी रही. रविवार होने के कारण बाहरी राज्यों से आये भक्तों के साथ-साथ स्थानीय श्रद्धालुओं की भी अच्छी खासी संख्या रही, जिससे पुलिस बल को भीड़ प्रबंधन में मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान करीब सौ से अधिक भक्तों ने बाबा का रुद्राभिषेक व गठबंधन कराये. पट बंद होने तक करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की.
संबंधित खबर
और खबरें