deoghar news : दुर्गा मंडपों के खुल गये पट, माता के दर्शन-पूजन को उमड़े भक्त

चैती नवरात्र से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. हर तरफ माता के जागरण व भजन गुंज रहे हैं. शुक्रवार को दोपहर बाद आम भक्तों के लिए पूजा पंडालों व मंडपों के पट खोल दिये तथा मां दुर्गा के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.

By Sanjeev Mishra | April 4, 2025 9:28 PM
an image

संवाददाता, देवघर : चैती नवरात्र से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. हर तरफ माता के जागरण व भजन गुंज रहे हैं. शुक्रवार को दोपहर बाद आम भक्तों के लिए पूजा पंडालों व मंडपों के पट खोल दिये तथा मां दुर्गा के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. इससे पहले अहले सुबह पूजा समितियों की ओर से बेलभरनी यानी बेल वृक्ष से नवपत्रिका को ढोल-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाल कर नजदीक के तालाब में ले जाया गया. वहां पर नवपत्रिका रूपी मां दुर्गा को शाही स्नान कराया गया. पुजारी द्वारा तांत्रिक विधि से पूजा कर माता को सात समंदर, झरना, दूध, दही, ओलावृष्टि समेत अलग-अलग नदियों के जल से शाही स्नान कराने के बाद बाबा मंदिर में परिक्रमा कराया गया. इसके बाद विधिवत मंडप में नवपत्रिका प्रवेश कराकर स्थापित कर सप्तमी की पूजा प्रारंभ की गयी. कलश स्थापन कर पंचदेवता, नवग्रह, स्थान देवता आदि की पूजा के बाद मां की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. दोपहर दो बजे के करीब आम भक्तों के लिए कपाट खोले गये तथा शाम के करीब चार बजे तक सप्तमी की पूजा संपन्न की गयी. पुन: रात करीब आठ बजे माता की महा आरती व छप्पन भोग अर्पित करने के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शहर में मुख्य रूप से घड़ीदार मंडप, हृदयापीठ मंडप, सीडी द्वारी लेन, डोमासी, त्रिकुट पहाड़, कोड़ाबांध, हरलाजोड़ी बंसती मंडप, सिमरगढ़ा, शहीद आश्रम रोड स्थित महावीर अखड़ा, भैरवघाट सहित जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की जा रही है. हाइलाइट्स चैती नवरात्र : देवघर में सप्तमी पूजा और महाआरती की धूम मंडपों में सजी माता की प्रतिमा, भव्य पूजा का आयोजन प्रतिमा के शाही स्नान के बाद हुई प्राण-प्रतिष्ठा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version