संवाददाता, देवघर : वैशाख मास की द्वितीया तिथि पर मंगलवार को बाबा मंदिर में अपेक्षाकृत कम भीड़ रही. सुबह मंदिर का पट खुलने के बाद करीब सात बजे तक भक्तों की कतार रही, इसके बाद धीरे-धीरे भीड़ कम होती गयी. वहीं 10 बजे के बाद मंदिर परिसर पूरी तरह से खाली नजर आया. हालांकि भक्तों को रुद्राभिषेक और अन्य अनुष्ठान करते हुए देखा गया. नवविवाहित जोड़ों ने बाबा बैद्यनाथ और माता पार्वती के मंदिर के बीच गठबंधन कर वैवाहिक जीवन की सुख-शांति की कामना की. पट बंद होने तक कुल 239 श्रद्धालुओं ने कूपन के माध्यम से बाबा के दर्शन किये, जबकि सामान्य कतार से पांच हजार भक्तों ने पट बंद होने तक जलार्पण किये. भीड़ कम होने से आम कतार में श्रद्धालुओं को 20 से 25 मिनट में दर्शन व कूपन लेने वाले श्रद्धालु 10 मिनट के भीतर ही बाबा का दर्शन कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें