पूर्व कृषि मंत्री की अगुवाई में भाजपाइयों ने निकाली जन आक्रोश रैली

पालोजोारी : सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक में दिया धरना

By UDAY KANT SINGH | June 24, 2025 8:36 PM
an image

पालोजोरी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह के अगुवाई में जन आक्रोश रैली निकालकर ब्लॉक के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर रणधीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार में फैले भ्रष्टाचार, चरमराई कानून व्यवस्था, बदहाल बिजली-पानी की स्थिति और अवैध बालू-पत्थर-कोयला की खुली लूट तथा बढ़ती बेरोजगारी से जनता त्रस्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से लाभुकों का नाम हटाया जा रहा है. सरकार एक तरफ बिजली बिल माफी का प्रलोभन देती है और दूसरी तरफ रोज-रोज बिजली छापेमारी अभियान चलाकर लोगों पर बिजली चोरी का केस करा रही है. सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. ब्लॉक अंचल में कोई भी काम बिना पैसा का नहीं होता है. सरकार की जन विरोधी नीतियों पर भाजपा चुप नहीं बैठने वाली है. जल्द ही अगर मंईयां सम्मान के लाभुकों का नाम सूची में नहीं जुटा तो भाजपा और भी उग्र आंदोलन करेगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुकों का नाम जो हटाया गया है उसे अविलंब जोड़ा जाये. धरना प्रदर्शन के उपरांत रणधीर सिंह के अगुवाई में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम मांगपत्र सौंपा. मौके पर पंकज सिंह भदौरिया, प्रभाकर कुमार हालदार, कृष्णा गुप्ता, पिंटू हालदार, रवींद्र नाथ रूज, त्रिवेणी मंडल, संतोष साह, सुशील साधु, दिलीप कुमार रूज, पप्पू कुमार साह, झंटू महरा, रतन दास, आनंद गोपाल महतो, रोशन साह, पिंटू मोदी मौजूद थे. ————- पालोजोारी : सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक में दिया धरना राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version