चितरा. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जनजातीय सशक्तीकरण के तहत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को बीडीओ चंदन कुमार सिंह के निर्देशानुसार सबैजोर व चितरा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, नोडल पदाधिकारी शशांक शेखर ने बताया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए गांव-गांव जाकर पहाड़िया व आदिवासी जनजाति को वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, केसीसी, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, बीपी, शुगर व सिकल सेल के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन जुटा है. इसके लिए जरूरतमंदों से आवेदन लिया जा रहा है. बताया गया कि सोमवार को दुमदुमी व लगवा पंचायत में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का आयोजन किया जाना है. कार्यक्रम में क्षेत्र के वैसे ग्रामों का चयन किया गया था जो पीवीटीजी व आदिम जनजाति बाहुल्य है. मौके पर मुखिया खुशबू सिंह, सुमन देवी एवं प्रतिनिधि पंचायत सचिव जॉन हेंब्रम व अजहर उल हक, जेएसएलपीएस की दीदियां समेत बड़ी संख्या में आदिम जनजाति एवं जनजाति के महिला-पुरुष मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : पीवीटीजी व आदिम जनजाति बाहुल्य गांवों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर दिया आवेदन धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष शिविर का किया गया आयोजन
संबंधित खबर
और खबरें