एसडीपीओ से की मारपीट किये जाने की शिकायत

करौं थाना क्षेत्र के धोबना निवासी ने एएसआइ पर लगाये कइ गंभीर आरोप

By BALRAM | July 17, 2025 8:00 PM
an image

करौं. थाना क्षेत्र के धोबना निवासी हाकीम टुडू ने थाना में पदस्थापित एक एएसआई पर जमीन विवाद में मारपीट व गाली गलौज किये जाने की शिकायत गुरुवार को एसडीपीओ से की है. दिये आवेदन में जिक्र किया गया कि दो पक्षों में जमीन विवाद सुलह करने के नाम पर थाना बुलाया गया. इस दौरान एएसआइ द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. बताया गया कि हकीम टुडू व नुनुराम मरांडी के बीच एक जमीन बदलने को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर गत 16 जुलाई को दोनों पक्षों को थाना बुलाया था. उन्होंने बताया कि थाना में उनके साथ पहुंचे एक पारा शिक्षक के साथ भी यह कहकर मारपीट की गयी कि अगर इधर-उधर करेगा तो थाना में मुकदमा कर बुरी तरह से केस में फंसा दिया जायेगा. क्योंकि जमीन लेने वाला हमारा निजी आदमी है और वह जामताड़ा जिला का डुमरिया गांव का रहने वाला है. हाकीम टुडू ने एसडीपीओ से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी ने इस तरह के किसी भी घटना से इंकार किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version