मधुपुर. शहर के शेखपुरा स्थित दुर्गा मंदिर मैदान परिसर में रविवार को लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के तत्वावधान में वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 62 लोगों की ब्लड शुगर, बीपी व वजन की निः शुल्क जांच की गयी. जांच में 13 लोगों में ब्लड शुगर का स्तर अत्यधिक पाया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने कहा कि शिविर का उद्देश्य आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाना और मधुमेह जैसी बीमारियों की समय पर पहचान करना था. उन्होंने कहा कि क्लब पिछले 58 वर्षों से मधुपुर में निरंतर सामाजिक सेवाओं के माध्यम से एक अलग पहचान बना चुका है. शिविर भी उसी सेवा भावना का एक हिस्सा है. क्लब के वरिष्ठ सदस्य पीएमजेएफ लायन डॉ. अरुण गुटगुटिया ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ मधुपुर का मूल उद्देश्य सेवा, सहयोग और समर्पण है. हम हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे. शिविर को सफल बनाने में लायन महेश बाथवाल, लायन शंभु मंडल, लायन विजय आनंद लच्क्षीरामका, लायन रामानुज मिश्रा, लायन दीपक जायसवाल, लायन रूपेश मोदी, लायन राजेश तिवारी, लायन मनोज डालमिया, लायन गौतम कुशवाहा, लायन संजीत झा, लायन विशाल चौरसिया आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें