संवाददाता, देवघर : नगर निगम में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले लोगाें को इन दिनों परेशानी का सामना पड़ा रहा है. सरकार द्वारा तय दस्तावेजों के रहने के बावजूद अनुमंडल कार्यालय में सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों के साथ अतिरिक्त दस्तावेजों की मांग की जा रही है. इससे लोगों को प्रमाण पत्र मिलने में महीनों लग रहे हैं. जन्म चाहे अस्पताल में हो या घर पर, अब हर मामले में सभी तरह की रिपोर्ट की मांग की जा रही है, जो व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. लोगों का आरोप है कि यह प्रक्रिया अनावश्यक जटिलता को बढ़ावा दे रही है तथा लोगों को एक माह से अधिक समय तक प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें