देवीपुर : जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र दे रहा है हादसे को न्योता

जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र, दुर्घटना की संभावना

By SIVANDAN BARWAL | July 22, 2025 7:48 PM
an image

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गिद्धैया आंगनबाड़ी केंद्र का भवन काफी जर्जर हो जाने से दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी है. साथ ही जर्जर भवन बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. विभाग को जानकारी होने के बावजूद भी विभाग की लापरवाही के कारण आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों के अभिभावकों में दहशत का माहौल व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र बने लगभग पंद्रह साल से अधिक हो गया है. इसके बीच में विभाग द्वारा अब तक मरम्मत नहीं कराया गया है. इतना ही नहीं बारिश का मौसम शुरू हो गया है. बारिश होने से छत से पानी टपकने से बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं स्थानीय अभिभावकों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन देकर आंगनबाड़ी केंद्र का मरम्मत कराने की मांग की थी. परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है. कुछ अभिभावकों ने सुरक्षा को लेकर अपने बच्चों को केंद्र भेजना बंद कर दिया है. लोगों ने जिला प्रशासन एवं विभाग से समय पर आंगनबाड़ी केंद्र का मरम्मत कराने की मांग की है. हालांकि आंगनबाड़ी केंद्र की पर्यवेक्षिका ने जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति का रिपोर्ट विभाग को कर दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version