सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंडाकोली गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर ने युवक पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया. इस संबंध में दिवाकर मंडल ने थाना में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को शादी समारोह से खाना खाकर वापस आ घर रहे थे. इसी बीच गांव के ही एक युवक ने रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर मारपीट की और पॉकेट से पांच सौ निकाल लिया. इसके बाद किसी तरह भागकर अपना घर पहुंचा, तो पीछे से घर में घुसकर मारपीट करने लगा. इस देख कर बीच-बचाव के लिए मां आयी. उनके साथ भी मारपीट व अभद्र व्यवहार किया. वहीं, हो-हल्ला सुनकर गांव के लोगों ने जमा हुए और बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें