Deoghar news : निदेशक प्रमुख ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने को लेकर सीएस व चिकित्सकों के साथ की मंत्रणा

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डाॅ सीके शाही ने सिविल सर्जन व चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावा चिकित्सकों के साथ बैठक की. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने के लिए कई दिशा निर्देश दिये.

By RAJIV RANJAN | April 19, 2025 9:16 PM
an image

संवाददाता, देवघर . शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डाॅ सीके शाही ने सिविल सर्जन कार्यालय सीएस व चिकित्सा पदाधिकारी व चिकित्सकों के साथ बैठक की, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं के साथ ही विभिन्न कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की. उन्होंने आर्थोपेडिक व सभी सर्जरी विभाग से जुड़े सभी चिकित्सकों को सामान्य से लेकर जटिल आपरेशन स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों के माध्यम से करने को कहा. ताकि ऑपरेशन बढ़े ओर मरीजों को सुविधा मिल सके, साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सर्जरी से संबंधित किसी भी तरह के उपकरणों की आवश्यकता हो तो सूची बनाकर अवगत करायें. ताकि उपकरण उपलब्ध कराया जा सके. दंत चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में दांत से जुड़े उपचार ही नहीं आरटीसी, एक्स-रे, दांत निकालने, दांत लगाने, दांत भरने संबंधित अन्य कार्य भी करें. ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत अधिक से अधिक मरीजों को सुविधा दें, साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत वर्ष 2025-26 के दौरान प्रति बेड 25 हजार, वर्ष 26-27 के दौरान प्रति बेड 35 हजार व वर्ष 27 के बाद प्रति बेड 50 हजार रुपये फंड जनरेट करने की योजना है. इसके अलावा आगामी श्रावणी मेला को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सा केंद्रों का क्लिनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत जांच करने को कहा और रिपोर्ट सौंपने को कहा, ताकि नियम संगत कार्यवाही हो सके. मौके पर सीएस युगल किशोर चौधरी, जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव, प्रभारी डीआसीएचओ डाॅ सिंह आलोक कुमार विनोद कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, डॉ शरद कुमार, डॉ चित्तरंजन कुमार पंकज, डॉ मनीष लाल, प्रधान लिपिक अरुण चौधरी, तरुण तिवारी समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version