चितरा. कोलियरी की नयी कॉलोनी में पिछले कई दिनों फिल्टर प्लांट से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. इससे कॉलोनी के बाशिदों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. लोगों को बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है. साथ ही लोग कपड़ा धोने व नहाने में गंदे पानी का उपयोग करने को विवश हैं. इस संबंध में कोलियरी में कार्यरत प्रदीप कुमार, त्रिलोचन राय, राजेंद्र कोल, लक्ष्मण दास, अमित कुमार, मुकेश कुमार आदि कर्मचारियों ने कोलियरी प्रबंधन से शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की मांग करते हुए कहा कि हमलोगों के क्वार्टर में फिल्टर प्लांट से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. इससे उनलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि इस तरह के खदान का पानी सीधे उपयोग करने से हमलोगों चर्म रोग से ग्रसित हो जायेंगे. पीने के लिए बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है. जबकि कोलियरी प्रबंधन की यह जिम्मेवारी है कि शुद्ध पेयजल कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाये. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जिस फिल्टर प्लांट से हमलोगों को पानी सप्लाई की जा रही है. वहां बगैर पानी फिल्टर किए सीधे खदान का पानी पाइप लाइन के माध्यम से आपूर्ति किया जा रहा है. इससे हमलोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें