सारठ. प्रखंड बीआरसी में दिव्यांग बच्चों की जांच व उपस्कर वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गौतम कुमार रवानी व सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे 101 दिव्यांग बच्चों की जांच की गयी, जिसमें 30 बच्चों को आवश्यकता अनुसार उपस्कर दिया गया. प्लस टू हाइस्कूल बामनगामा के सोनम कुमारी , उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना के प्रेम कापड़ी, उमवि बसकी वन के मुस्कान कुमारी को ट्रायसाइकिल दिया गया. वहीं, हर्षित कुमार को ब्रैलकिट दिया गया. मौके पर प्रमुख गौतम रवानी, सीओ कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा, बीपीओ उदय शंकर राय, आरटी रूबी मंडल, कार्यक्रम प्रभारी आरटी भागीरथ राय, प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राय, आईडी मो गुलाम, सीआरपी राजेश मिश्रा, मनीष कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें