मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र कr पटवाबाद व चरपा पंचायत में गुरुवार को चेतना विकास के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला बाल विवाह, बालिका शिक्षा व लेंगिक समानता विषय पर आधारित थी, जिसमें मुख्य रूप से बाल विवाह कानून व इससे होने वाले नुकसान पर चर्चा की गयी, साथ ही बालिका शिक्षा पर अधिक जोर दिया गया. बताया गया कि अगर लड़कियां शिक्षित बनेगी, तो एक बेहतर समाज का निर्माण करती हैं. लड़कियों के शिक्षित होने से समाज में फैली कुरीतियां जैसे बाल विवाह, जेंडर भेदभाव, दहेज, घरेलू हिंसा आदि में कमी आ सकती हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में साम्पी देवी, सोनी खान, सीमा कौशर, शहबाज अंसारी, राजेंद्र मुखिया, मोसिन अंसारी, शहनाज व किरण कुमारी मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें