deoghar news : शादी में डीजे बजाने पर विवाद, मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

मोहनपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के पिरामोह गांव में रविवार की रात सरैयाहाट के अमघट्टा गांव से बारात आयी थी. रात के करीब 12 बजे बारात में डीजे बनाने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये.

By AMARNATH PODDAR | April 21, 2025 9:29 PM
an image

संवाददाता, देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के पिरामोह गांव में रविवार की रात सरैयाहाट के अमघट्टा गांव से बारात आयी थी. रात के करीब 12 बजे बारात में डीजे बनाने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये. इस दौरान दोनों पक्ष से जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में धावाटांड़ निवासी दूल्हे का जीजा सहित आधे दर्जन लोग घायल हो गये. इसकी सूचना मोहनपुर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस के आने के बाद मामले को शांत कराया गया. इस बीच दोनों पक्षों में तनाव होने के कारण शादी को रोक दिया गया. करीब चार घंटे तक शादी रुकी रही. दोनों पक्षों के बीच पंचायती व मान-मन्नौवल का दौर चला. सुबह पांच बजे के आसपास शादी संपन्न हुई. शादी के बाद दुल्हन के साथ बारात लौटी. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी रही. हालांकि दोनों पक्षों में किसी ने थाने में शिकायत नहीं दर्ज करायी है. हाइलाइट्स चार घंटे तक रुकी रही शादी, पुलिस के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत मारपीट में दूल्हे का जीजा भी हुआ घायल तनाव के बीच पंचायती के बाद हुई रस्में पूरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version