पालोजोरी. बीआरसी में विभिन्न स्कूलों के बीच सोमवार को खेल सामग्री का वितरण बीपीओ नारायण मंडल की देखरेख में किया गया. जानकारी हो कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग द्वारा राज्य स्तर से स्कूलों के लिए खेल सामग्री भेजी गयी है. प्रखंड के सभी स्कूलों के संयोजकों को निर्देश दिया गया था कि वह खेल सामग्री का उठाव बीआरसी से कर लें. इस निर्देश के आलोक में प्रखंड के अधिकतर स्कूलों के संयोजकों की ओर से खेल सामग्री का उठाव किया गया. खेल सामग्री का वितरण रिसोर्स शिक्षक जितेंद्र कुमार समेत बीआरसी के जयदेव महतो, देवनारायण आदि ने किया. मौके पर परेश राय, अशोक रजवार, आशुतोष पंडित, उपेंद्र मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें