Deoghar News : इनरव्हील की जिला असेंबली शुरू, क्लब के पदाधिकारी सम्मानित

इनरव्हील क्लब का दो दिवसीय 41वां जिला असेंबली 'उत्साह' का आयोजन शनिवार को होटल वायरे इन में किया गया.

By RAJIV RANJAN | June 28, 2025 7:27 PM
an image

संवाददाता, देवघर : इनरव्हील क्लब का दो दिवसीय 41वां जिला असेंबली ””उत्साह”” का आयोजन शनिवार को होटल वायरे इन में किया गया. इस दौरान क्लब की ओर से बीते वर्ष विभिन्न सामाजिक सेवा सरोकारों के अंतर्गत किये गये कार्यों के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह “आभार ”का आयोजन कर पुरस्कृत किया गया. मौके पर सत्र 2024- 25 की जिला मंडलाध्यक्ष अलकनंदा बक्शी, जिला सचिव प्रियंका कुमारी, जिला कोषाध्यक्ष निभा मिश्रा, जिला संपादिका विभा चरण पहाड़ी व जिला अंतरराष्ट्रीय सेवा अधिकारी नीता नारायण ने विभिन्न क्लबों के पदाधिकारियों को उनके किये गये अच्छे कार्यों को लेकर पुरस्कृत किया गया. इसमें देवघर क्लब ने बेस्ट क्लब प्रेसिडेंट अवार्ड, एफिशिएंट सेक्रेटरी अवार्ड, बेस्ट होस्ट क्लब, मेकिंग हैप्पी स्कूल के लिए अवार्ड, मेंबरशिप अवार्ड, ज्वाइंट प्रोजेक्ट आर्टिफिशियल लिंब के लिए अवार्ड, पेसमेकर डोनेशन, कार रैली के लिए अवार्ड, सर्वाइकल कैंसर जागरुकता के लिए अवार्ड, ज्वाइंट प्रोजेक्ट बैग व स्कूल फर्नीचर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए अवार्ड, इनर व्हील ब्रांडिंग अवार्ड तथा अवार्ड दिये गये. मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष सारिका शाह, सह अध्यक्ष रश्मि रंजन झा, सचिव सरिता अग्रवाल, सहसचिव अर्चना भगत, कोषाध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक ममता किरण व कंचन मूर्ति साह, सहसंयोजक रूपा छावछारिया व मिनी दास, यातायात प्रभारी श्वेता केसरी, बेबी रोमा, रेनू सिंघानिया, प्रीति अग्रवाल, मंजू सिंघानिया, नमिता भगत, अनीता गुप्ता, नीलिमा सिंह, प्रीति जयसवाल, संगीता झा समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version