वरीय संवाददाता, देवघर : दो दिवसीय 11वीं जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 29 और 30 अप्रैल को केकेएन स्टेडियम में किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में 270 से ज्यादा प्रतिभागी शिरकत करेंगे. इस संदर्भ में संघ के सचिव मनोज मिश्र ने बताया कि अब तक करीब 270 प्रतिभागियों ने चैंपियनशिप के लिए अपना निबंधन करवाया है. इस चैंपियनशिप में अंडर-10, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20 व सीनियर महिला और पुरुषों की प्रतियोगिता होनी है. चैंपियनशिप में भागीदारी करने वाले सभी प्रतिभागियों को सुबह आठ बजे तक केकेएन स्टेडियम में रिपोर्ट करनी है. इस चैंपियनशिप में अलग-अलग आयु वर्ग के लिए इवेंट को शामिल किया गया है. पहली बार झारखंड में देवघर ने जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किड्स कैटेगरी अंडर-10 आयु वर्ग को शामिल किया है.
चैंपियनशिप के विभिन्न वर्गों में होनेवाले इवेंट
किड्स अंडर-10 :
अंडर-14 (बालक व बालिका) :
60 मीटर, 600 मीटर दौड़, लांग जंप, हाइजंप, शार्टपुट (एक किलो), किड्स जेवलिन.
अंडर-16 (बालक व बालिका) :
अंडर-18 (बालक व बालिका) :
अंडर-20 (बालक) :
अंडर -20 (बालिका ) :
सीनियर ब्वायज :
100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर दौड़, लांग जंप व शॉर्टपुट, जेवलिन,
सीनियर बालिका:
100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लॉग जंप व शॉर्टपुट.
खिलाड़ियों की लाना होगा जन्म प्रमाणपत्र की कॉपी
खिलाड़ियों के जन्मतिथि का पैमाना तय किया गया है. उसी हिसाब से खिलाड़ी अपने आयुवर्ग का चयन करना होगा. प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण के लिए आधार, 10वीं की मार्कशीट, ब्लॉक या पंचायत से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी लेकर आना अनिवार्य होगा. संघ के सचिव ने कहा कि विजेता को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जो विजयी नहीं होंगे, उन्हें भी पार्टिशिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.
हाइलाइट्स
पहली बार जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किड्स कैटेगरी अंडर-10 आयु वर्ग के खिलाड़ी होंगे शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है