Deoghar News : सदर अस्पताल का दूसरा गेट बनाने व अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव

समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने की. इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल की व्यवस्था और आवश्यकता की समीक्षा की.

By RAJIV RANJAN | June 16, 2025 9:27 PM
an image

संवाददाता, देवघर : समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने की. इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल की व्यवस्था और आवश्यकता की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के अलावा रंग-रोगन, मरम्मत, विद्युत मरम्मत समेत सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मरीजों के लिए पीने के पानी के लिए डोमेस्टिक आरओ, नये बाह्य विभाग भवन के सामने कुपोषण उपचार केंद्र के पास मरीजों के लिए यूरिनल/शौचालय, पोस्टमार्टम हाउस में पानी की पर्याप्त मात्रा कि व्यवस्था के लिए डीप बोरिंग,अस्पताल से निकलने वाले जेनरल वेस्ट/कचरा निष्पादन, अस्पताल के भंडार में दवा सामग्री के रख-रखाव की व्यवस्था तथा सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सर्वाइकल कैंसर जांच के लिए स्क्रीनिंग करते हुए स्थानीय पैथोलोजी की ओर से हिस्टोपैथोलॉजी जांच करायें. इसके अलावा सदर अस्पताल में जनरेटर कक्ष के समीप दूसरा गेट बनाने को लेकर प्रस्ताव लिया गया. ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए तीन टेक्नीशियन का रखने, सदर अस्पताल के समीप से वाहनों को हटाने व अतिक्रमण हटाने समेत कुल 31 प्रस्ताव लिये गये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधी, एसीएमओ डॉ पीके शर्मा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ सिंह आलोक कुमार बिनोद कुमार समेत कई चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स डीसी ने की जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक सदर अस्पताल में सुधार की पहल, 31 बिंदुओं पर लिये गये निर्णय सदर अस्पताल की व्यवस्था दिन-प्रतिदिन करें बेहतर

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version