पालोजोरी. प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में पालोजोरी के विभिन्न सरकारी स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. बीआरसी में शनिवार को प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन बीइइओ अमिताभ झा व बीपीओ नारायण मंडल ने किया. प्रखंडस्तर पर विभिन्न आयु वर्गों में सफल प्रतिभागी 14 मई को जिला स्तर पर होने वाली जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. अंडर- 17 बालक एकल प्रतियोगिता में श्रीमति अनारकली प्लस टू स्कूल के 10 वीं का छात्र वसीक बेसरा, अंडर- 17 बालिका वर्ग के एकल प्रतियोगिता में सरसा प्लस टू स्कूल की 10 वीं की छात्रा राधा कुमारी, अंडर-19 वर्ग में एकल प्रतियोगिता में श्रीमती अनारकली प्लस टू स्कूल के 11वीं के छात्र मोला शेख, अंडर-19 बालिका वर्ग में श्रीमती अनारकली प्लस टू की 11वीं की छात्रा सादिया खातून, अंडर- 17 के बालक वर्ग के युगल प्रतियोगिता में यूएचएस दुबराजपुर व सरसा प्लस टू के अजीज अंसारी व विशाल चौड़े, अंडर-19 के बालिका वर्ग के युगल प्रतियोगिता में सरसा प्लस टू स्कूल की छात्रा निशा कुमारी व सुलेखा कुमारी, अंडर-19 के बालिका वर्ग के युगल प्रतियोगिता में श्रीमती अनारकली प्लस टू स्कूल की छात्रा सादिया खातून व खुशियाना खातून का चयन हुआ. प्रतियोगिता के सफल संचालन में सीआरपी व बीआरसी कर्मी ने अहम भूमिका निभायी. ——– सफल प्रतिभागी जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में लेंगे भाग
संबंधित खबर
और खबरें