सोनारायठाढ़ी. जिला ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर अनुज कुमार ने सोमवार को क्षेत्र की बिंझा पंचायत में बन रहे अबुआ आवास व जन-मन आवास योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिंझा पंचायत क्षेत्र के बाराटांड़, चंदनपुरा, कलहोड़िया, बिंझा, रायकुंड समेत कई गांव में लाभुकों द्वारा बनायी जा रही आवास की जांच की. साथ ही लाभुकों को जल्द से आवास योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं, पंचायत सचिव व प्रखंड समन्वयक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए लाभुकों को प्रोत्साहित करें, तभी समय पर आवास पूर्ण होगा. मौके पर पंचायत के मुखिया चमन प्रवीण, पंचायत सेवक स्वेता प्रिया, प्रखंड समन्वयक मिथुन कुमार, लाभुक नशरुद्दीन मियां, लालू कुमार नापीत, नजरुल अंसारी, महेंद्र मांझी, गुलाम अंसारी, अजमूल मियां, अंग्रेज महरा, लतीफ अंसारी, मुख्तार अंसारी, रिजवान अंसारी, रशीद मियां, समसुद्दीन अंसारी, सुभाष मांझी, जेनुल मियां आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें