deoghar news : 26 अप्रैल को गायत्री शक्तिपीठ पहुंचेगी दिव्य ज्योति कलश रथ

डाबरग्राम स्थित गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में मंगलवार को ज्योति कलश रथयात्रा को लेकर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता देवघर उपजोन समन्वयक बुधन वर्मा ने की.

By NISHIDH MALVIYA | April 22, 2025 8:19 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह : डाबरग्राम स्थित गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में मंगलवार को ज्योति कलश रथयात्रा को लेकर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता देवघर उपजोन समन्वयक बुधन वर्मा ने की. उन्होंने शांतिकुंज हरिद्वार का संदेश देते हुए जन्मशताब्दी वर्ष 2026 की महत्ता, युग निर्माण योजना व गुरुदेव के विचार क्रांति अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की जानकारी दी. जिला उप समन्वयक उमाकांत राय ने कहा कि गायत्री तीर्थ हरिद्वार से दिव्य ज्योति कलश रथ 26 अप्रैल को गायत्री शक्तिपीठ पहुंचेगी. यह रथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में परिभ्रमण कर देवस्थापना, यज्ञ-हवन, दीप यज्ञ तथा संगीतमय प्रवचन के माध्यम से सनातन धर्म, समाज कल्याण और आध्यात्मिक चेतना को सबल करेगा. साथ ही समाज में एकता और समर्पण की भावना को जागृत करेगा. बैठक कर 27 अप्रैल से 26 मई तक एक माह का कार्ययोजना, रुट चार्ट, रात्रि विश्राम सहित सभी तैयारी की गयी है. मौके पर जिला समन्वयक बरुण कुमार, मुख्य ट्रस्टी देवनारायण रजक, जिला उप-समन्वयक उमाकांत राय, ब्रह्मचारी ज्ञान प्रकाश, रतन भारद्वाज, निशा देवी, शोभा वर्णवाल, अनुपमा देवी, कांति देवी, मीरा देवी, महेंद्र प्रसाद यादव, कामदेव भैया आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version