Diwali 2024: दो लाख से अधिक दीपों से जगमगा उठेगा देवघर का बाबा मंदिर, 22 मंदिरों के मुख्य द्वारों पर जलेंगे दीये

Diwali 2024: दीपों के उत्सव दीपोत्सव के मौके पर बाबा नगरी में दो लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे. आज शाम पांच बजे शहरवासी 22 मंदिरों के मुख्य द्वारों पर दीया जलाएंगे. इसके बाद लोग अपने-अपने घरों में दीया जलाकर दीपावली मनाएंगे.

By Guru Swarup Mishra | October 31, 2024 3:14 PM
an image

Diwali 2024: देवघर-बाबा नगरी देवघर में दीपोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस शुभ अवसर पर हर साल की तरह लोग बाबा मंदिर में दीप प्रज्वलित कर पर्व की शुरुआत करेंगे. शहरवासी शाम पांच बजे से बाबा मंदिर और परिसर में स्थित सभी 22 मंदिरों के मुख्य द्वारों पर दीप जलायेंगे. इसके बाद लोग अपने-अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली की औपचारिक शुरुआत करेंगे. बाबा मंदिर में इस बार दो लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे, जिससे पूरा मंदिर परिसर रोशनी से जगमगा उठेगा. मंदिर के आसपास निवास करने वाले पितृहीन लोग दीप जलाने की इस परंपरा में सम्मिलित होकर अपने पूर्वजों को याद करते हुए सोनलाठी जलाकर बाबा मंदिर के सिंह द्वार पर रखेंगे.

अलर्ट मोड पर मंदिर प्रशासन

दीपावली के अवसर पर भारी भीड़ और बड़े स्तर पर दीप प्रज्वलन को देखते हुए मंदिर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे देर रात तक मंदिर परिसर की निगरानी करते रहें. जैसे ही दीपों का जलना समाप्त हो, तुरंत सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया जाये, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

सुरक्षा के लिए कर्मचारी किए गए हैं नियुक्त

पूरे बाबा मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके. पानी प्रभारी को निर्देश दिये गये हैं कि मंदिर परिसर के सभी पानी के टैंकों को पूर्ण रूप से भरा रखा जाये, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की स्थिति पर तत्परता से मोबाइल के माध्यम से सूचित करने के निर्देश भी दिये गये हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके.

Also Read: Electricity Demand: दीपावली की रात कितनी बढ़ सकती है बिजली की डिमांड? पावर सिस्टम की ऐसे होगी मॉनिटरिंग

Also Read: Diwali 2024 Shubh Muhurat: इस शुभ मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी की पूजा, दिवाली पर बरसेगी कृपा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version