Deoghar News : देवघर में देर रात तक बज रहे डीजे, कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में किसी भी कार्यक्रम में डीजे बजाना प्रतिबंधित किया गया है, बावजूद देवघर में इन दिनों देर रात तक बारात में धड़ल्ले से कानफोडू डीजे बजाये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:21 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में किसी भी कार्यक्रम में डीजे बजाना प्रतिबंधित किया गया है. इसके बाद राज्य के डीजीपी द्वारा भी सभी जिले के एसपी सहित पुलिस पदाधिकारियों व थानेदारों को यह आदेश जारी किया गया है, बावजूद देवघर में इन दिनों देर रात तक बारात में धड़ल्ले से कानफोडू डीजे बजाये जा रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. नवंबर में तीन बार नगर थाने की पुलिस ने डीजे गाड़ी जब्त कर की तथा दूसरे दिन डीजे गाड़ियां थाने से आराम से छूट भी गयीं. उन मामलों में पुलिस के स्तर से क्या कार्रवाई की गयी थी, इस संबंध में पुलिस मीडिया सेल ने कोई जानकारी नहीं दी गयी. बड़ा सवाल यह है कि देवघर में रात 10 बजे के बाद डीजे कैसे बज रहे हैं और डीजे के साथ बारात कैसे निकल रही है. इसकी इजाजत कौन और कैसे दे रहा है. रोजाना देर रात तक शहर में डीजे पर थिरकते बारातियों को देखा जा सकता है. हद तो तब होती है कि डीजे की धुन पर थिरकते बाराती सड़क जाम कर रखते हैं और साइड से पुलिस की पीसीआर गाड़ी उनलोगों को बिना टोके निकल जाती है. इसी तरह का एक वीडियो सोमवार रात को वायरल हुआ. वीडियो वायरल करने वाले ने ऑनलाइन शिकायत भी दी, लेकिन मामले में पुलिस के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

16 जुलाई को डीजे पर रोक का आदेश पारित हुआ है हाईकोर्ट से

16 व 17 नवंबर की रात जब्त हुई थी दो डीजे गाड़ी

27 नवंबर की रात में जब्त हुई दो डीजे गाड़ी

हाइलाइट्स

शादी के इस सीजन पर रोजाना बाराती थिरकते हैं डीजे के धुन पर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version