deoghar news : ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की नयी शाखा खोलने के लिए स्थल चिन्हित करें : डीसी

ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की नयी शाखा खोलने के लिए स्थल चिह्नित करें.उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को डीएलसीसी की बैठक में संबंधित अधिकारियों और बैंक प्रबंधकों को दिया.

By Sanjeet Mandal | June 18, 2025 9:30 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की नयी शाखा खोलने के लिए स्थल चिह्नित करें. साथ ही स्कूली बच्चों का बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें. सभी प्रशासनिक अधिकारी व बैंक अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचायें. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को डीएलसीसी की बैठक में संबंधित अधिकारियों और बैंक प्रबंधकों को दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नये उद्योगों की स्थापना और स्टार्टअप की चल रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यशाला का आयोजन करवायें. डीसी ने कहा कि नगद जमा अनुपात (सीडी रेशियो), कृषि लोन, बैंक वाइज केसीसी, शिक्षा ऋण, जेएसएलपीएस के समूह को क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के विभिन्न कार्यों के लक्ष्य को पूरा करें. उन्होंने निर्देश दिया कि कृषि लोन व केसीसी के लक्ष्य के अनुरूप किसानों को लाभ पहुंचायें. डीसी ने एलडीएम को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनरूप प्राथमिकता के आधार पर कृषि से जुड़े ऋण स्वीकृति करें. कृषि क्षेत्र में खराब प्रदर्शन करने वाले बैंक सुधार लायें डीसी ने कृषि क्षेत्र में खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों को अपना प्रदर्शन सुधारने के साथ शिक्षा और कृषि पर ऋण स्वीकृति करने से जुड़े मामलों का निष्पादन समय पर करने की बात कही. उन्होंने एमएसएमइ, पीएमस्वनिधि, शिक्षा, आवास, उद्योग ऋण के अलावा प्राथमिकता व गैर प्राथमिकता क्षेत्र में बैंकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने सभी अधिकारियों व बैंकों को प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने मुद्रा लोन एवं पीएमइजीपी के तहत जिले में नये उद्योग स्थापित करने व स्टार्टअप के लिए व्यवसाय संपर्कों को स्थापित करते हुए कार्यशाला आयोजित करने की बात कही. बैठक में एलडीएम को डीसी ने निर्देश दिया कि विभिन्न प्रखंडों में नये बैंकों की शाखा खोलने का प्रस्ताव बनाकर डीसी कार्यालय को भेजें. ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके. बैठक में एलडीएम, जीएम डीआइसी, डीपीएम जेएसएलपीएस, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारी, बैंकों के अधिकारी आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स डीएलसीसी की बैठक में डीसी ने संबंधित अफसरों व बैंक प्रबंधकों को दिये निर्देश स्कूली बच्चों का बैंक खाता खुलवाना करें सुनिश्चित नये उद्योग व स्टार्टअप की चल रही योजना के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यशाला का आयोजन करवायें

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version