Deoghar news :अपार आइडी बनाने में लापरवाही नहीं बरतने का दिया निर्देश, कोताही पर होगी कार्रवाई

मधुपुर के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय में बीइइओ ने शिक्षकों के साथ बैठक कर की चर्चा की. उन्होंने एमडीएम भोजन किसी भी हालत में बंद नहीं किये जाने को लेकर निर्देश दिया. अपार आइडी पर भी चर्चा की.

By BALRAM | April 8, 2025 10:41 PM
an image

मधुपुर . स्थानीय डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को बीइइओ विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित की गयी. बैठक में मध्याह्न भोजन, शिक्षकों व छात्रों का एसएमएस ई-विद्यावाहिनी, आयुष्मान कार्ड, बाल संसद का गठन, छात्रवृत्ति, बच्चों की उपस्थिति, एसएमसी का पुनर्गठन, छात्र वर्ग बुक का उपयोग, विद्यालय में शिकायत पेटी लगाने, प्रत्येक माह हेल्थ एंड वेलनेस का लिंक भरने, वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन आदि को लेकर बारी-बारी से समीक्षा की गयी. मौके पर बीइइओ ने कहा कि किसी भी विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए. छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन मिले इसका ख्याल रखा जाये, साथ ही छात्र-छात्राओं का एसएमएस नियमित रूप से परियोजना कार्यालय भेजना सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपार आईडी बनाने को लेकर अधिकतर विद्यालयों द्वारा इस कार्य को सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. उन्होंने जिन छात्र-छात्राओं का अपार आइडी शत प्रतिशत नहीं हुआ है उसे अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि अपार आईडी बनाने का मामला छात्र-छात्राओं के हित के लिए है. इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर बीपीओ ताहिर हुसैन, बीआरपी, सीआरपी समेत विभिन्न विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version