संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए बुधवार को चिकित्सकों, लिपिक, जीएनएम, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. बैठक सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के सभागार में हुई. बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय से अस्पताल पहुंचे, ताकि मरीजों को सुविधा मिले और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. कहा नियम का उल्लंघन करने पर अन्यथा नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग के कर्मियों को अस्पताल में साफ- सफाई में काेताही बरते जाने पर भी कार्रवाई की बात कही, साथ ही कहा कि जो भी चिकित्सक मरीज को भर्ती करते हैं, उसकी जिम्मदारी है कि उक्त मरीज डिस्चार्ज तक निमित फॉलोअप करें. वहीं वार्ड इंचार्ज और एएनएम कि जिम्मेदारी है कि भर्ती मरीज को यदि किसी प्रकार की परेशानी है तो संबंधित चिकित्सक को फोन को बुला कर दिखायें, वार्ड ब्वॉय को प्रतिदिन कलर कोड के अनुसार हर मरीज के बेड की चादर बदलने को कहा. बेडशीट नहीं बदलने पर कार्रवाई की बात कही. इसके अलावा सदर अस्पताल के रख रखाव, दवाइयों की उपलब्धता, अस्पताल में साफ- सफाई पर ध्यान देने, अस्पताल में बिजली, पानी, पंखा, समेत अन्य सारी सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराने को कहा, साथ ही गर्मी विशेष व्यवस्था बनाये रखने को कहा. वहीं अन्य कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, डॉ चितरंजन, डाॅ रवि कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ एके अनुज, डॉ अनिकेत, डॉ पीएन दर्वे, डॉ निवेदिता, डॉ राजीव रंजन राज, अनिमेष घोष, चितरंजन विश्वकर्मा समेत अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें