मांग पूरी नहीं होने पर सहायक अध्यापक करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

मधुपुर, मारगोमुंडा, देवीपुर व करौं के दर्जनों सहायक शिक्षक मधुपुर श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर से जमा हुए

By BALRAM | July 19, 2025 10:34 PM
an image

मधुपुर. झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में शनिवार को मधुपुर, मारगोमुंडा, देवीपुर व करौं के दर्जनों सहायक शिक्षक मधुपुर श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर से जमा हुए. सहायक अध्यापकों ने समान कार्य के बदले समान वेतन समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर विद्यालय परिसर से रैली निकाली. रैली में शामिल शिक्षक संघ के पदाधिकारी मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, मारगोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष भीम कुमार यादव, देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष मकसूद शेख, सतीश कुमार, शमशेर अंसारी आदि शिक्षक प्रदेश के मंत्री हफीजुल हसन के पथरचपटी आवास पहुंचे और पांच सूत्री मांग को लेकर मंत्री के अनुपस्थिति में उनके पुत्र अकदस हसन को सौंपा. शिक्षकों ने कहा कि झारखंड सरकार ने जो वादा किया है उसे अब तक पूरा नहीं किया. कहा कि 1700 सहायक शिक्षकों की सेवा जबरन समाप्त कर दिया गया. सरकार इस आदेश को शीघ्र निरस्त करें. मोर्चा से किये गये समझौता को लागू करें और शिक्षकों की सेवा अवधि 62 वर्ष करते हुए सेवा स्थायी करें. यदि सहायक अध्यापकों की मांग नहीं मानी गयी तो मानसून सत्र में विधानसभा में अपनी मांग को पूरा कराने का प्रयास करेंगे. यदि मांग पूरी नहीं हुई तो शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मोर्चा मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी. कहा कि यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक शिक्षकों की मांग पूरी नहीं हो जाती. मौके पर संजय कुमार दुबे, विनोद तिवारी, ऋषिकेस पाठक, सुमन कुमार, निरंजन कुमार, सुशील कुमार पांडेय, बेलाल अहमद आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version