Deoghar News : डॉ फणिभूषण यादव को फिर देवघर जिला राजद की कमान

राष्ट्रीय जनता दल का संगठनात्मक चुनाव मंगलवार को सत्संग नगर स्थित महेश गार्डन में कराया गया. इसमें सर्वसम्मति से एक बार फिर देवघर जिला राजद की कमान डॉ फणिभूषण यादव को सौंपी गयी.

By Sanjeet Mandal | June 10, 2025 9:10 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय जनता दल का संगठनात्मक चुनाव मंगलवार को सत्संग नगर स्थित महेश गार्डन में कराया गया. इसमें सर्वसम्मति से एक बार फिर देवघर जिला राजद की कमान डॉ फणिभूषण यादव को सौंपी गयी. पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी जावेद अख्तर और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शत्रुध्न प्रसाद यादव की देखरेख में चुनाव हुआ व सत्र 2025-2028 के लिए डॉ फणिभूषण को निर्विरोध राजद का जिलाध्यक्ष चुन लिया गया. चुनाव में जिले के सभी 10 प्रखंड अध्यक्षों तथा देवघर व मधुपुर नगर निकायों के नगर अध्यक्षों का निर्वाचन किया गया. देवघर नगर अध्यक्ष राजेंद्र यादव उर्फ पिंटू और मधुपुर नगर अध्यक्ष शाहीद अंसारी चुने गये हैं.

मोहनपुर के अध्यक्ष बने रंजीत प्रधान

सांगठनिक चुनाव के अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष : रंजीत प्रधान, देवघर : लाल मोहन मांझी, देवीपुर : लक्ष्मण मुर्मू (मुखिया), मधुपुर : अरविंद सिंह यादव, सारठ : विजय यादव, सारवां : अर्जुन हाजरा, मारगोमुंडा: सूरज यादव, सोनारायठाढ़ी : अनिल यादव, पालोजोरी : मो फरीद अंसारी, करौं : रोहित कुमार यादव, देवघर नगर अध्यक्ष राजेंद्र यादव उर्फ पिंटू और मधुपुर नगर अध्यक्ष मो शाहीद अंसारी चुने गये हैं.

विधायक सुरेश पासवान सहित अन्य नेताओं ने नये अध्यक्षों को दी बधाई

चुनाव के बाद डीआरओ, एडीआरओ, विधायक सुरेश पासवान ने जिलाध्यक्ष चुने जाने पर प्रो फणिभूषण यादव सहित सभी प्रखंड अध्यक्षों और नगर अध्यक्षों को माला पहनाकर बधाई दी. पार्टी द्वारा अधिकृत निर्वाचन पदाधिकारियों के हस्ताक्षर से सभी नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों और जिला अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण स्तर तक संगठन को मजबूत करने और जनहित के मुद्दों को उठाने का संकल्प लिया. मौके पर जिला प्रधान महासचिव काशी प्रसाद यादव, वरीय नेता भूतनाथ यादव, अजय यादव, मुकेश प्रसाद यादव, रंजीत मुखिया, प्रमोद यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष सहित कई नेता मौजूद थे.

नयी कमेटी से देवघर जिले का संगठन और मजबूत होगा : विधायक

विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि डॉ फणिभूषण यादव पार्टी को गार्जियन के रूप में संभाल कर चला रहे हैं. उनके नेतृत्व में इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी की भारी मतों से जीत हुई है, इसलिए देवघर जिलाध्यक्ष के रूप में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. पुन: वे जिम्मेवारी संभाल रहे हैं और उनके साथ जो कमेटी होगी, वह भी सबको साथ लेकर चलने वाली होगी. प्रखंडों में जिनको जिम्मेदारी दी गयी है. इससे लगता है कि देवघर में इस बार और मजबूत और सशक्त संगठन बनेगा. वहीं नये जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई में अग्रणी रहा है. हम सभी मिलकर देवघर जिले में पार्टी के आधार को और सशक्त करेंगे.

हाइलाइट्स

पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी जावेद अख्तर की देख-रेख में संपन्न हुआ चुनाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version