राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक, देवघर के चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

Draupadi Murmu Security Lapse: झारखंड के देवघर दौरे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. राष्ट्रपति के काफिले की कुछ गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया था. गुरुवार की रात विशेष टीम ने जांच की. इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गयी. देवघर यातायात थाना के दो पुलिस पदाधिकारियों समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | August 2, 2025 5:50 AM
an image

Draupadi Murmu Security Lapse: देवघर-देवघर एम्स में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. राष्ट्रपति के काफिले (कारकेड) की कुछ गाड़ियों को कार्यक्रम स्थल के बजाय अन्य रास्ते से डायवर्ट कर दिए जाने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद गुरुवार की रात ही विशेष जांच टीम ने मामले की जांच की. इसके बाद तत्काल प्रभाव से देवघर यातायात थाना के दो पुलिस पदाधिकारियों सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (निलंबित) कर दिया गया है.

क्या कहते हैं संताल परगना के जोनल आईजी?


इस पूरे मामले में देवघर पुलिस के पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. संताल परगना के जोनल आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पूछे जाने पर बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई गंभीर इश्यू नहीं हुआ, लेकिन काफिले की कुछ गाड़ियां निर्धारित मार्ग के बजाय दूसरे रास्ते से पहुंचीं थीं. जांच के बाद जिन अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की गलती सामने आयी, उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

विशेष जांच टीम ने सौंपी रिपोर्ट


सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद विशेष जांच टीम ने रात में ही एम्स परिसर पहुंचकर पड़ताल की और रिपोर्ट सौंपी. इसके आधार पर देवघर यातायात थाना के एक एसआई, एक एएसआई, एक पुलिसकर्मी और झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप) के एक जवान को निलंबित कर दिया गया. देवघर पुलिस महकमे में इस कार्रवाई की चर्चा होती रही, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी.

ये भी पढ़ें: झारखंड आदिवासी महोत्सव में फिल्म फेस्टिवल, कवि सम्मेलन और फैशन शो का ले सकेंगे आनंद, ये भी होंगे खास आकर्षण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version