प्रतिनिधि, जसीडीह : श्रावणी मेला को लेकर जसीडीह स्टेशन पर रेलवे की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. मंगलवार को आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने जसीडीह और देवघर स्टेशन का निरीक्षण कर मेला के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की. डीआरएम ने जसीडीह स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, पोर्टिको और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीआरएम ने बताया कि मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और इस बार श्रद्धालुओं को पिछले वर्षों की तुलना में अधिक सुविधाएं दी जायेंगी. उन्होंने निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया और कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये. स्टेशन परिसर में पहले जो भवन पुलिस व रेलकर्मियों के आवास के लिए उपयोग में आते थे, उन्हें इस बार श्रद्धालुओं के उपयोग में लाया जायेगा. इस बार 40 फीसदी अधिक बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं ताकि कांवरियों को अधिक स्थान मिल सके. स्टेशन परिसर में पहले से मौजूद 24 शौचालयों के अलावा अतिरिक्त शौचालय की मांग जिला प्रशासन से की गयी है. पूरे परिसर को रोशनी से जगमग करने के लिए अतिरिक्त लाइट्स लगायी गयी है. साथ ही पंखों की संख्या में 50 फीसदी बढ़ोतरी की गयी है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था की जा रही है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. किसी भी ट्रेन का प्लेटफॉर्म नहीं बदला जायेगा डीआरएम ने स्पष्ट किया कि मेला के दौरान किसी भी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला नहीं जायेगा. आसनसोल की ओर जाने वाली ट्रेनों का ठहराव प्लेटफॉर्म संख्या एक पर तथा पटना की ओर जाने वाली ट्रेनों का ठहराव प्लेटफॉर्म दो और तीन पर होगा. भीड़ को देखते हुए इस बार स्पेशल ट्रेनों की संख्या दोगुनी करने की तैयारी है. इसके अलावा दो इएमयू ट्रेनों का रेक स्टेशन पर उपलब्ध रहेगा. भीड़ अधिक होने की स्थिति में जसीडीह से पटना के लिए विशेष ट्रेन चलायी जाएगी. शिकायत नंबर किया जायेगा जारी डीआरएम ने कहा कि भोजनालय, फूड स्टॉल, शौचालय और पार्किंग जैसे स्थानों पर एक शिकायत नंबर बोर्ड के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं से अधिक पैसे वसूली की स्थिति में तुरंत शिकायत की जा सके. डीआरएम ने बताया कि मेला में रेलवे और राज्य सरकार मिलकर समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं. स्टेशन पर इस बार चार डीएसपी की तैनाती की जाएगी ताकि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनी रहे. निरीक्षण के मौके पर आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मार्शल ए सिल्वा, अभियंता समन्वयक राजीव रंजन, सीनियर डीइएन-2 वंदना सिन्हा, सीनियर डीइएन अविनाश कुमार, सीनियर डीओएम राजेश कुमार, वरिष्ठ विद्युत अभियंता संजीत कुमार अनुज, एइएन पिंटू दास, स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, देवघर स्टेशन प्रबंधक विभूति कुमार, टीआइ यूके चौधरी, टीआइ प्रहलाद कुमार वर्णवाल, ऋषि देव कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह, देवनारायण, अनूप निराला, मनोज कुमार, अमित कुमार झा आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स श्रावणी मेला: जसीडीह स्टेशन की तैयारियों का डीआरएम ने लिया जायजा
संबंधित खबर
और खबरें