जर्जर सड़क पर पैदल चलना हुआ दूभर

देवीपुर में जर्जर सड़क रहने से राहगीर हो रहे दुर्घटना के शिकार गड्ढे, दरारें, और उबड़-खाबड़ सतह, राहगीरों और वाहन चालकों दोनों के लिए है खतरनाक

By SIVANDAN BARWAL | June 27, 2025 8:45 PM
an image

देवीपुर. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रोशन मोड़ से मोहबदिया तक सड़क जर्जर होने के कारण वाहन चालकों समेत राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क पर तीन-तीन फीट तक गड्ढे उभर गये हैं. सड़क वर्षों से जर्जरता का दंश झेल रहा है. अब जबकि बारिश का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में अब इस जर्जर सड़क पर लोग जलजमाव का दंश झेलने को मजबूर है. हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है. जानकारी हो कि यह मुख्य मार्ग मधुपुर, सारवां, सारठ समेत कई जगहों को जोड़ती है. परंतु गड्ढे, दरारें और उबड़-खाबड़ सतह, राहगीरों और वाहन चालकों दोनों के लिए खतरनाक बनी है. बारिश के कारण सड़क में हुए गड्ढे का दायरा भी बढ़ना शुरू हो गया है. इस सड़क में एक फिट से लेकर तीन फीट तक गहरा गड्ढा उभर गया है. बारिश का पानी गड्ढे में भर जाने के कारण आये दिन वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. वहीं, विधायक एवं जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने की मांग की है. जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version