मधुपुर. मुख्य रेलखंड पर जसीडीह-मधुपुर के बीच स्थित शंकरपुर स्टेशन के निकट ट्रैक के मेंटेनेंस के लिए रेलवे की ओर से लिये गये ट्रैफिक व पॉवर ब्लॉक के कारण शनिवार शाम को अप रेल परिचालन डेढ़ घंटे से अधिक समय प्रभावित रहा. हावड़ा से पटना की और जानेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. ट्रेनें खड़ी होने से सफर करने वाले रेलयात्री परेशान रहे. बताया जाता है कि नवपतरो हॉल्ट पर हावड़ा-दरभंगा स्पेशल ट्रेन करीब घंटा खड़ी रही. वहीं, मधुपुर में हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब तीस मिनट, कुंभ एम्सप्रेस व सियालदह बलिया एक्सप्रेस जोड़ामो में खड़ी रही. वहीं, ब्लॉक में हावड़ा-पटना वंदे भारत का परिचालन भी प्रभावित हुआ. कुछ देर के लिए मधुपुर होम सिग्नल पर रुकी थी. करीब में शाम 7:15 बजे ब्लॉक की अवधि समाप्त होने पर अप रेल मार्ग पर परिचालन शुरू हुआ. रेल परिचालन प्रारंभ होने से रेलयात्रियों ने राहत की सांस ली. बताया जाता है कि रेलवे ने ब्लॉक लेकर शंकरपुर में रेलवे ट्रैक का अनुरक्षण कार्य करा रही थी. इधर, बिना सूचना दिए रेल मार्ग पर ब्लॉक लिए जाने से रेल यात्रियों में काफी असंतोष देखा गया.
संबंधित खबर
और खबरें