कोलियरी प्रबंधन की गलत नीति से सड़क पर जल जमाव : यूनियन नेता

चितरा-बस्ती पालोजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग में जल जमाव के कारण पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया

By SANJAY KUMAR RANA | July 17, 2025 10:54 PM
an image

चितरा. चितरा-बस्ती पालोजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग में जल जमाव के कारण पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. लोग जान जोखिम में डाल कर दूसरे रास्ते ओबी डंप होकर गुजरने को मजबूर हैं. इस अव्यवस्था का जिम्मेवार पूरी तरह से कोलियरी प्रबंधन है. यह बातें चितरा कोलियरी मजदूर ट्रेड यूनियन मोर्चा के नेता चांदो मंडल ने पत्रकारों से कही. कहा कि कोलियरी प्रबंधन की लगत नीति और बगैर प्लानिंग के कारण यह विकट समस्या उत्पन्न हुई है. सड़क किनारे ओबी डंप शर्मा आउट सोर्सिंग कंपनी के माध्यम बनाया गया. कहा कि यह सड़क मधुपुर, जामताड़ा, धनबाद, आसनसोल सहित कई प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली यह लाइफलाइन सड़क है. कहा कि प्रबंधन की मनमानी के कारण चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई पिछले 15 दिनों से से ठप पड़ा है मौके पर आरसीएमएस सचिव नवल किशोर राय, राजन राणा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version