देवघर : शहर के टावर चौक के निकट यातायात पुलिस की टीम हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान शनिवार को विवाद हो गया. मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. इसमें वाहन (स्कूटी चालक) व उसके सहयोगियों को आरोपी बनाया गया है. यातायात थाने में कार्यरत एसआइ मेस्रकन तिग्गा की ओर से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हालांकि पुलिस ने इसे मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. बताया जाता है कि स्कूटी एक राजनीतिक दल के नेता चला रहे थे. पीछे संघ के बड़े पदाधिकारी चला रहे थे. जानकारी के अनुसार, दिन के करीब 12 बजे यातायात पुलिस टावर चौक के पास जांच अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान सांसद डॉ निशिकांत दुबे वहां से गुजर रहे थे. इस बीच किसी ने उनसे स्कूटी से जबरन चाबी खींचने की शिकायत की. इसके बाद सांसद वहां रुक गये. चेकिंग कर रहे यातायात एसआइ से बात करते हुए कहा कि आप लोग हेलमेट चेकिंग कीजिये. लेकिन बाइक की चाबी लेने का अधिकार आपको नहीं है. उन्होंने आम लोगों के साथ तरीके से पेश आने की नसीहत दी. सांसद ने सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन से बात कर चेकिंग कर रहे एसआइ की शिकायत भी की. बातचीत में सांसद ने सीसीआर डीएसपी से कहा कि उनके अधिकारी व कर्मी जबरन दौड़ाकर लोगों की बाइक की चाबी खींचने का गैरकानूनी कार्य कर रहे हैं. इससे बाद सांसद ने स्कूटी के फाइन के रूप में चार हजार रुपये का जुर्माना मौके पर खुद ही दिया. गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा समिति में स्थानीय सांसद अध्यक्ष होते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें