मधुपुर. शहर के पनाहकोला रोड स्थित दत्ता चेरिटेबल ट्रस्ट परिसर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर के चुनाव 2025 की प्रक्रिया शनिवार से प्रारम्भ हुआ. एसडीओ के निर्देश पर गठित किये गए चुनाव संचालन समिति द्वारा रेडक्रॉस कार्यालय सभागार में नाजिर रसीद कटना शुरू हो गया है. पहले दिन कार्यकारिणी पद से चुनाव लड़ने के लिए 14 उम्मीदवारों द्वारा नाजिर रसीद कटाया. बताते चले कि 20 अप्रैल को अनुमंडल कार्यालय परिसर में 25 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा. नामांकन की प्रक्रिया 11 अप्रैल को किया जायेगा. नामांकन पत्र संवीक्षा 12 अप्रैल, नाम वापसी व अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 15 अप्रैल को होगा. 16 अप्रैल को मतदाता पत्र तैयार किया जाएगा. जबकि 20 अप्रैल को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक अनुमंडल कार्यालय परिसर मधुपुर में मतदान होगा. मतदान समाप्ति के बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा किया जायेगा. मतदान के लिए मतदाता और प्रस्तावक का नाम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर के चुनाव के लिए गत 27 मार्च को प्रकाशित सूची में अंकित रहना आवश्यक है. कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव नामांकन का शुल्क 500 रुपया निर्धारित है. नामांकन पत्र के साथ जमा की गयी राशि का मूल रसीद संलग्न करना आवश्यक है. प्रत्येक मतदाता मतपत्र में अपने पसंद के अधिकतम 25 अभ्यर्थी सदस्य के सामने सही का निशान लगाकर अपना मत देंगे. मतदान के समय आजीवन सदस्य सूची क्रम संख्या और अपना एक फोटो पहचान पत्र जरूर रखें. एक प्रस्तावक एक ही अभ्यर्थी के प्रस्तावक बनेंगे. 13 वर्षों के बाद भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा का चुनाव हो रहा है. पिछला चुनाव वर्ष 2012 में किया गया था. चुनाव संचालन समिति में संयोजक शाहिद आलिमी, सह संयोजक मोती लाल बर्णवाल, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार, सदस्य नंदकिशोर शर्मा व सुष्मिता चक्रवर्ती अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें