Deoghar news : के-वाइसी नहीं होने से बुजुर्ग राशन कार्डधारी परेशान, फिंगर प्रिंट व आधार को अपडेट कराना बनी मुसीबत

राशन कार्डधारियों के लिए ई-केवाइसी की 30 अप्रैल की समय सीमा खत्म हो रही है. इसके बाद भी हजारों कार्डधारियों का के-वाइसी अब तक अधूरा है. मशीन की गडबड़ी से अब उन्हें राशन नहीं मिलने की चिंता हो रही है.

By Sanjeev Mishra | April 30, 2025 7:59 PM
an image

संवाददाता, देवघर . राज्य सरकार ने राशन कार्डधारियों के लिए राशन कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों का ई-केवाइसी (केवाईसी) कराना अनिवार्य कर दिया है. पहले इसकी समय सीमा 31 मार्च तय की गयी थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं और डीलरों की मशीन न चलने जैसी दिक्कतों के कारण इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया. बावजूद इसके हजारों कार्डधारियों का केवाईसी अब तक अधूरा है, खासकर बुजुर्गों के लिए यह प्रक्रिया बड़ी मुसीबत बन गयी है. जिन बुजुर्गों की उम्र अधिक हो चुकी है, उनके फिंगर प्रिंट की रेखाएं धुंधली हो गयी हैं, जिससे मशीन बार-बार फेल हो रही है.

देवघर जिले में अबतक करीब 78 फीसदी के-वाइसी का काम पूरा हो चुका है. अबतक अधिकतर बुजुर्ग लोग ही बचे हैं, जिसमें की समस्या आ रही है. 30 अप्रैल तक अंतिम तिथि तय की गयी था. सभी जिले से सरकार को समस्या के बारे में अवगत कराया जा रहा है. आगे जैसे ही कोई निर्देश प्राप्त होता है तो आगे की कार्रवाई होगी.

हाइलाइट्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version