संवाददाता, देवघर . राज्य सरकार ने राशन कार्डधारियों के लिए राशन कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों का ई-केवाइसी (केवाईसी) कराना अनिवार्य कर दिया है. पहले इसकी समय सीमा 31 मार्च तय की गयी थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं और डीलरों की मशीन न चलने जैसी दिक्कतों के कारण इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया. बावजूद इसके हजारों कार्डधारियों का केवाईसी अब तक अधूरा है, खासकर बुजुर्गों के लिए यह प्रक्रिया बड़ी मुसीबत बन गयी है. जिन बुजुर्गों की उम्र अधिक हो चुकी है, उनके फिंगर प्रिंट की रेखाएं धुंधली हो गयी हैं, जिससे मशीन बार-बार फेल हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें