देवघर. संदीपनी पब्लिक स्कूल में हरे और नीले रंग की थीम पर आधारित पृथ्वी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में शिक्षकों ने बच्चों को धरती, पेड़-पौधों और मानव जीवन के बीच के गहरे संबंध को बताया. उन्होंने कहा कि यदि हमें धरती को बचाना है तो पौधरोपण, जल-संरक्षण और स्वच्छता जैसे छोटे प्रयासों को दैनिक जीवन में अपनाना होगा. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुकता रैली निकाली तथा पौधे लगाओ. जीवन बचाओ का संदेश दिया. रैली में भाग लेने वाले बच्चे हरे-भरे वेशभूषा में सजे थे. कुछ बच्चों ने पेड़, पौधे, जलधाराएं, सूरज और धरती का रूप धारण कर ध्यान आकर्षित कर रहे थे. वहीं कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के बीच पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में 10 सर्वश्रेष्ठ पोस्टर को पुरस्कृत किया गया. कुछ बच्चों के बीच प्रतीकात्मक रूप से स्कूल के द्वारा पौधे वितरित किये गये. इस दौरान हर घर 10 पौधे का संदेश दिया गया. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
संबंधित खबर
और खबरें