अकीदत के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा पर्व

मारगोमुंडा में ईद-उल-अजहा पर्व हर्षोल्लास व भाईचारे माहौल में मनाया गया

By BALRAM | June 7, 2025 11:05 PM
feature

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को ईद-उल-अजहा पर्व हर्षोल्लास व भाईचारे माहौल में मनाया गया. इस दौरान मारगोमुंडा समेत ओलदाहा, छातापाथर, बेहरा पहाड़ी, मुरली पहाड़ी, पंचरूखी, खेसवा, बरेडीह, पारोजोरी, चमरबीघा, दुधानी, महुआ टांड़, चरघारा, कानों, मारनी, खरजोरी, पीपरा, सीमरगढ़ा, बड़बाद, बनसीमी, घाघरा, जोरासीमर, केराकुंडी, बोरोटांड़, बैजूटांड़, पट्टाजोरी, खेलफाडीह, रामपुर, चेतनारी, पंदनियां, बीरसिंहडीह समेत अन्य ईदगाहों व मस्जिदो में ईद-उल-अजहा की नमाज भारी संख्या में अकीदतमंदों ने अदा की. पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित थे. मौके पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर समेत झारखंड वासियों को ईद- उल0 अजहा की शुभकामनायें दिया. उन्होंने कहा कि ईदुल अजहा पर्व हमें शांति का पैगाम देती है. कहा कि पर्व हमें अपने नफरतों की कुर्बानी देने का पैगाम देती है. कहा बुराई को कुर्बान कर अच्छाई के रास्ते पर चलने पैगाम देती है. कहा कि बुरे कामों से तौबा करें व नेक रास्ते पर चलने का संकल्प लें. शांति व आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील किया. पर्व को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस पुरी तरह मुस्तैद रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version