Deoghar news : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित आठ लोग हुए घायल

देवघर व सीमावर्ती इलाकों में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में निजी क्लिनिकों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटनास्थलों से कई वाहन भी जब्त किये है.

By AJAY KUMAR YADAV | May 7, 2025 8:28 PM
an image

देवघर. बुधवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गये. एक घटना में देवघर-भिरखीबाद मुख्य मार्ग स्थित बुढ़ई-देवीपुर के बीच चालक को झपकी लग जाने से कार पेड़ से जा टकरायी. हादसे में कार सवार तीन युवक घायल हो गये. इस घटना में सीमावर्ती बिहार के जमुई जिला के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर के रहने वाले घायल सूरज साह, प्रदीप यादव और प्रदीप राय के नाम शामिल हैं. तीनों व्यक्ति कार से जामताड़ा के नारायणपुर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे. देर रात वहां से लौटने के क्रम में चालक को झपकी आ गयी. इसके बाद कार असंतुलित हो गयी व सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. हादसे में कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व घटना की छानबीन करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरे अन्य सड़क दुर्घटनाओं में सीमावर्ती बिहार के बांका जिला के सुईया थाना क्षेत्र निवासी शिवम कुमार पांडेय, जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र निवासी लीला देवी, जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा गांव निवासी भीम दास, बिहार के जमुई जिला निवासी मदन कुमार भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं नगर थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास एक टोटो व कार में टक्कर हो गयी. हादसे में टोटो चालक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. वहीं टोटो व कार को जब्त कर थाना ले आया गया. हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version