Deoghar News : एक भारत श्रेष्ठ भारत से देवघर में बढ़ेगा सद्भाव : जिला प्रभारी

जिला प्रभारी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत एक ऐसा विचार है जो विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और समझ को प्रोत्साहित करके भारत के अंदर एकता लाने का प्रयास करता है.

By NISHIDH MALVIYA | May 17, 2025 9:06 PM
feature

प्रतिनिधि, जसीडीह : डाबरग्राम स्थित गायत्री नगर मुहल्ला में भाजपा द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला प्रभारी सह मुख्य अतिथि भास्कर सिंह, जिलाध्यक्ष सचिन रवानी सहित अन्य ने किया. जिला प्रभारी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत एक ऐसा विचार है जो विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और समझ को प्रोत्साहित करके भारत के अंदर एकता लाने का प्रयास करता है. देश को एक साथ लाने और भारत की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत की सराहना करने के लिए यह महत्वपूर्ण पहल है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसका लक्ष्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविधता को पहचानना और लोगों के बीच एकजुटता की भावना को बढ़ावा देना है. जिला उपाध्यक्ष प्रो डॉ राजीव रंजन सिंह ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का उद्देश्य पूरे देश में एकता और सद्भाव को मजबूत करना है. यह भारत के विभिन्न हिस्सों के लोगों को जोड़ने पर केंद्रित है. इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष रूपा केशरी, रीता चौरसिया, विजया सिंह, राजन सिंह, अमित कुमार तिवारी, पंकज सिंह भदौरिया, रमेश कुमार राय, ललित मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, सरोज दुबे, मंजू पासवान, यतीन्द्र दुबे, श्रीकांत बाजपेई, मोहन मधुप, टुनटुन भारती, सरिता वर्णवाल, मंजू भारती, संगीता कुमारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version