वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का छठा महाधिवेशन पांच से नौ जुलाई तक धनबाद में होगा. महाधिवेशन में एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी का चुनाव भी होना है. इसके मद्देनजर प्रांतीय अध्यक्ष कर्ण कुमार सिंह व महामंत्री रमेश उरांव अपनी टीम के साथ समर्थन मांगने देवघर पहुंचे. इनलोगों ने अपनी टीम के साथ पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की कामना की. इसके बाद डाबरग्राम पुलिस लाइन में देवघर शाखा मेंस एसोसिएशन के साथ बैठक कर अपनी टीम के पक्ष में समर्थन मांगा. अध्यक्ष व महामंत्री ने देवघर शाखा के सदस्य पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा संथाल परगना उपेक्षित रहा है, लेकिन वे लोग संताल परगना को भी उचित प्रतिनिधित्व दे रहे हैं. कहा कि उनकी टीम का मुख्य उद्देश्य राज्य के पुलिसकर्मियों के कल्याणकारी कार्यों का निष्पादन करवाना, पुलिसकर्मियों के लंबित भत्तों को नई दर पर लागू करवाना, पुलिसकर्मियों को ससमय प्रशिक्षण कराना, पदोन्नति दिलवाना, एसीपी/एमएसीपी का लाभ दिलवाना तथा पुलिसकर्मियों के हर एक समस्या को सरकार सहित प्राधिकार स्तर पर समाधान कराना है. पुलिस केंद्र देवघर में पुलिसकर्मियों के साथ शाखा के अध्यक्ष मानसिंह मुर्मू की अध्यक्षता में सभा कर पुलिसकर्मियों से समर्थन का आग्रह किया गया. मौके पर सभी शाखा पदाधिकारियों सहित डेलीगेट प्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण समर्थन का वादा किया गया. चुनाव प्रचार के दौरान संयुक्त महामंत्री स्टीफन सोरेन, गबरियल सोरेन, अमित तिवारी, सबीलूर रहमान खान, मृत्युंजय कुमार, परमेश्वर महतो, सरफराज ख़ान, सचिदानंद राय, संजय राम, अविनाश कुमार राय, निर्भय राज,प् रदीप टोपो, उपेंद्र पांडेय, युगल मुंडा, पंकज तिवारी, माइकल तिर्की, प्रदीप यादव व अन्य शामिल थे. वहीं देवघर मेंस के सदस्य रियाज अंसारी, रमेश यादव, अजय कुमार आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें