सारवां. प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू हाइस्कूल प्रांगण के रंगमंच पर मंगलवार को प्रखंड राजद कमेटी के गठन को लेकर बैठक हुई. इस अवसर पर चुनाव प्रभारी सह निर्वाचन पदाधिकारी नरेश प्रसाद यादव की देखरेख में प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल कमेटी का चुनाव संपन्न कराया गया. जिसकी जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सर्वसम्मति से प्रस्तावक सुरेश कुमार यादव द्वारा नामित अर्जुन हाजरा को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. इस अवसर पर उन्होंने प्रखंड कार्यकारिणी समिति के गठन का दायित्व निर्वाचित अध्यक्ष को सौंपा गया. मौके पर सुरेश कुमार यादव, बद्री हजरा, दौलत पासवान, चनकू दास, झुनझुन दास, विकास कुमार, प्रधान हाजरा, भूदेव कुमार, शिव कुमार मंडल, धनंजय मंडल, शंकर प्रसाद यादव, चंद्र किशोर यादव, लोचन कुमार यादव, कामेश्वर यादव, दिनेश कुमार यादव, श्रीकांत कुमार पंडित, राजकुमार हाजरा, प्रकाश पासवान आदि प्रखंड राजद कमेटी के सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें