देवीपुर : बाघमारी पैक्स अध्यक्ष बने बैधनाथ

देवीपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुआ चुनाव

By SIVANDAN BARWAL | June 1, 2025 7:11 PM
an image

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र की बाघमारी पंचायत अंतर्गत बाघमारी पैक्स के अध्यक्ष का चुनाव रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. दरअसल, अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने दावेदारी पेश की, जिसमें बैधनाथ प्रसाद राय एवं अनूपलाल यादव के बीच सीधी टक्कर थी. इसको लेकर सुबह दस बजे से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गयी. वहीं, निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश झा ने बताया कि सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान मतपत्र के माध्यम से संपन्न हो गया. इस दौरान 290 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें बैधनाथ प्रसाद राय को 170 मत जबकि अनूपलाल यादव को मात्र 115 मत प्राप्त हुए. वहीं, पांच मत रद्द हो गया. इस तरह से बैधनाथ प्रसाद राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनूपलाल यादव को 55 मतों से पराजित किया. उधर, बैधनाथ के अध्यक्ष बनने से लोगों में खुशी देखी जा रही है. मौके पर पीठासीन पदाधिकारी रखाल प्रसाद, प्रधान सहायक सह मतदान पदाधिकारी सुबोध प्रसाद, एएसआई भरत सिंह सहित पूर्व पैक्स अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद राय, अर्जुन प्रसाद राय, शिक्षक विकास पांडेय, पूर्व उप प्रमुख बबलू राय, पूर्व मुखिया नागेश्वर सिंह, रामाकांत यादव, संदीप राय आदि मौजूद थे. ———— देवीपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुआ चुनाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version