वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के धोबिया टोला में दिनदहाड़े एक बिजली मिस्त्री से दो युवकों ने लूट की कोशिश की. इस दौरान विरोध करने पर बिजली मिस्त्री पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल बिजली मिस्त्री मनोज पंडित जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया खरवार का रहनेवाला है. वह बिजली मरम्मत कार्य के लिए धोबिया टोला जा रहा था. इसी दौरान घटना हुई. पीड़ित ने बताया कि जैसे ही वह ट्रेकर स्टैंड के पास पहुंचा, तो दो युवक उसकी बाइक रोककर पॉकेट से रुपये और मोबाइल छीनने लगे. उसने तुरंत बाइक से उतरकर मोबाइल और रुपये को बचाने की कोशिश की. इसी दौरान उसकी जेब से 500 का नोट गिर गया, जिसे आरोपियों ने उठा लिया. जब वह विरोध करने लगा, तो एक युवक ने चाकू से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. चाकू का वार उसके सिर और हाथ पर लगा है. घटना के बाद पीड़ित किसी तरह से सदर अस्पताल पहुंचा और इलाज करवाया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक क्लब ग्राउंड और स्टेडियम के आसपास के रहने वाले हैं. समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है या नहीं. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. हाइलाइट्स शहर के ट्रेकर स्टैंड के पास हुई वारदात
संबंधित खबर
और खबरें